Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -20-Sep-2022 - प्रेम का अस्तित्व

प्रेम से तुम प्रेम कर लो
प्रेम की ताकत को पहचानो
कितना कुछ ये हमें सिखा दे
दिल को नया एहसास करा दे
शब्दों का जब ये पहन ले जामा
हमको खुद से भी मिलवा दे।
प्रेम के अस्तित्व को जानो,
किसी से जुदा न इसको मानो।
प्रेम ने जीती दुनिया सारी,
प्रेम बिना जिंदगी लगती भारी।।


#दैनिक प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)

   14
8 Comments

Punam verma

21-Sep-2022 08:49 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

21-Sep-2022 07:40 AM

Very nice👍

Reply

Wahhhh बहुत ही भावनात्मक रचना और भावनात्मक अभिव्यक्ति

Reply